Sunday, September 9, 2012

कृष्ण से कोई दूर नहीं है


अगस्त २००३ 
कृष्ण की वाणी अमोघ है, अमूल्य है, वह हमें ज्ञान का उपहार देते हैं, जिसे पाकर हम कृतकृत्य हो जाते हैं, कितने सरल शब्दों में कितनी उच्च बात वह कह जाते हैं, उनका प्रेम अनंत है, वह प्रेमस्वरूप हैं, तभी वह संसार के हर प्राणी से प्रेम करते हैं, हित चाहते हैं सभी का और जो भी उनकी शरण में जाता है, उसके कुशल क्षेम की रक्षा का भार वह स्वयं ले लेते हैं. वह जानते हैं हमारे लिये क्या उचित है क्या नहीं, वह हमारी भौतिक और आध्यात्मिक दोनों मांगों को स्वीकारते हैं, वह हमें पूरा का पूरा अपनाते हैं और स्वयं को भी पूरा का पूरा दे डालते हैं, वह कुछ शेष नहीं रखते, वह दूरी नहीं चाहते. वह प्रेम के बदले मात्र प्रेम ही चाहते हैं. वह सफलता असफलता को संसार के नजरिये से नहीं देखते. वह हमारे मन को पढ़ना जानते हैं और उसी के अनुरूप ज्ञान देते हैं. कृष्ण से हमारी निकटता भावना के स्तर पर है और आत्मिक स्तर पर भी, बल्कि वह स्वयं ही हमारी आत्मा है, तभी वह इतना अपना लगता है. उसकी आँखें देखना चाहें तो मीरा की आँखें देखनी होंगी, वह और हमारा अपना आप एक ही है, इस एकता की अनुभूति में अनोखा आनंद है, शांति है और प्रेम है. यहाँ कोई भेद नहीं, यह सहना है उस अथाह प्रेम को जो भक्त के भीतर उमड़ता है तो कचोट कर रख देता है. 

7 comments:

  1. कृष्ण दूर नहीं , अन्दर सारथी बने युद्धरत हैं

    ReplyDelete
  2. कृष्ण की वाणी अमोघ है,अमूल्य है,वह हमें ज्ञान का उपहार देते हैं,
    सत्य वचन,,,,,ज्ञान का संदेश देती अनुकरणीय पोस्ट,,,,,

    कृष्ण की वाणी अमोघ है, अमूल्य है, वह हमें ज्ञान का उपहार देते हैं,

    ReplyDelete
  3. कृष्ण के प्रेम में मतवाली गोपी बनना होगा तभी उसकी रस फुहार बरसेगी।

    ReplyDelete
  4. एकता की अनुभूति में अनोखा आनंद है, शांति है और प्रेम है. यहाँ कोई भेद नहीं, यह सहना है उस अथाह प्रेम को जो भक्त के भीतर उमड़ता है तो कचोट कर रख देता है.

    जीवन का सत्य

    ReplyDelete
  5. कृ्ष्ण अब युद्ध नहीं करते
    प्रेम करते हैं
    युद्ध करने के लिये
    अर्जुन से कहते हैं !

    ReplyDelete
  6. रश्मि जी, इमरान, रमाकांत जी, सुशील जी, व धीरेन्द्र जी अप सभी का स्वागत व आभार..

    ReplyDelete
  7. ये अनुभूति ही तो जीवन मे संचार भरती है।

    ReplyDelete