Wednesday, April 1, 2015

निज स्वभाव में टिकना आये

अक्तूबर २००८ 
तन स्वस्थ रहे तो मन स्वस्थ रहता है और मन स्वस्थ रहे तो तन स्वस्थ रहता है पर आत्मा स्वस्थ रहे तो दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसलिए आत्मा को ही स्वस्थ रखना परम लक्ष्य होना चाहिए. सरवर में जैसे कमल रहता है वैसे ही आत्मा तन में रह सकती है. कर्ता का भाव छूटना ही वह समझ है जो भीतर क्रांति ला सकती है. वही अहंकार है. हमारी जीवन धारा इसी के कारण मटमैली हो जाती है. जैसे जगत में सब कुछ हो रहा है, तन व मन अपने स्वभाव के अनुसार बरत रहे हैं, आत्मा साक्षी मात्र है यह अनुभव ही आत्मा को स्वस्थ रखता है.  

4 comments:

  1. आज सब तन को स्वस्थ रखने को तो ध्यान देते हैं लेकिन आत्मा को स्वस्थ रखना भूल जाते हैं. अहम् में ग्रसित व्यक्ति आत्मा के अस्तित्व को भूलता जा रहा है..बहुत प्रभावी चिंतन

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तति का लिंक 02-04-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1936 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. कैलाश जी व दिलबाग जी, स्वागत व आभार !

    ReplyDelete