१९ सितम्बर २०१६
संत हमें बतलाते हैं कि आत्मा की
शक्ति अपार है, हम उसी अखंड, अनंत परमात्मा का अंश हैं. जीवन संघर्ष नहीं सुखमय क्रीड़ा
है. यहाँ हमें किसी के साथ मुकाबला नहीं करना है, अपने को श्रेठतर बनते हुए देखने
का आनंद मात्र लेना है. हमारे सिवा कोई भी हमरा मूल्यांकन कर ही नहीं सकता.
अपने मन की गहराई में हर आत्मा जानती है उसे क्या चाहिए, बस वह यह नहीं जानती कि
उसके आपने पास ही वे सारे खजाने भरे हैं, जगत में थोड़ा घूमघाम कर, भटक कर जब वह
अपने घर लौटती है तो पाने का आनंद बढ़ जाता है, और तब जो मुस्कान अधरों पर खिलती है
उसे दुनिया की कोई हलचल मिटा नहीं सकती.
No comments:
Post a Comment