Wednesday, June 6, 2018

कबिरा मन निर्मल भया


६ जून २०१८ 
संत कहते हैं, हमारे मन का आकाश यदि विचार रूपी बादलों से ढका न हो तो अपने निर्मल स्वभाव को सहज ही प्राप्त हो सकता है. जब भीतर कोई भय न हो, तनाव या संशय न हो और न ही कोई इच्छा हो, कुछ त्यागने या ग्रहण करने की प्रवृति भी न हो, तभी मानना होगा कि मन खाली है. इस खालीपन को चैतन्य से भरने की आकांक्षा भी न हो, तब जो अनुभूति होगी उसे अनुभव करने वाला भी वहाँ कोई नहीं होगा, मात्र अनुभव ही जब शेष रह जाता है तब जीवन का मर्म समझ में आता है.

2 comments:

  1. माया से दूर कहाँ रह पाता है इंसान ...
    कोई न कोई बादल छाए रहते हैं ...

    ReplyDelete
  2. स्वागत व आभार दिगम्बर जी ! यदि सचमुच दिल में इच्छा हो तो मायापति की शरण में जाकर ही उससे पार जाया जा सकता है..

    ReplyDelete