Saturday, August 20, 2011

उपवास


अक्तूबर २००१ 

उपवास के दिन जीवनी शक्ति सुव्यवस्थित होती है, उपवास का अर्थ है आत्मा के निकट रहना. शरीर व मन को इससे लाभ होता है, यदि यह लाभ भी ईश्वर अर्पण कर दें तो विशेष लाभ होता है. क्योंकि जीवात्मा परमात्मा का सनातन अंश है, जो कण-कण में व्याप्त है जो घट-घट में बोल रहा है जो स्वयं चेतन है पर जडरूप में प्रकट हुआ है, उसी की एक मात्र सत्ता है वही हमारा अपना आप है जिसे ढूँढने हमें कहीं जाना नहीं है बस मन को उसके साथ संयुक्त रखना है, मन का मूल वही है सो उपवास के दिन मन को अपने आप में टिकाये रखने का अभ्यास करना है. उपवास का अर्थ यही है.

2 comments:

  1. अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार ,अनीता जी.
    उपवास की सही विवेचना की है आपने.

    ReplyDelete
  2. उपवास करने का सही अर्थ समझाया है आपने ...
    बहुत अच्छा लगा पढ़ के अनीता जी ...

    ReplyDelete