Thursday, January 5, 2012

कृतज्ञता ही भक्ति है



परमात्मा हमें हर पल दे रहा है. उसके प्रति कृतज्ञता तो हमें जाहिर करनी ही चाहिए, अन्यथा हम केवल उनसे लेते ही लेते रहेंगे. उसके नाम का स्मरण और उच्चारण करने से भी यह कृतज्ञता व्यक्त हो सकती है, उस समय हम उसी के सान्निध्य में होते हैं. क्योंकि ईश्वर और उसका नाम एक ही हैं. सच्ची प्रार्थना भी वही है जिसमें यही चाह हो कि मन में निज स्वार्थ की कोई चाह न उठे. उसके प्रति प्रेम मन में बढ़ता रहे और बढ़ते-बढ़ते इतना विशाल रूप ले ले कि सभी प्राणी उसकी गिरफ्त में आ जाएँ. जब सारे प्राणियों के अंतर में वही परम पिता दिखाई देने लगें. तभी समझना चाहिए कि भक्ति का उदय हृदय में हुआ है.

11 comments:

  1. उसके प्रति प्रेम मन में बढ़ता रहे और बढ़ते-बढ़ते इतना विशाल रूप ले ले कि सभी प्राणी उसकी गिरफ्त में आ जाएँ. जब सारे प्राणियों के अंतर में वही परम पिता दिखाई देने लगें. तभी समझना चाहिए कि भक्ति का उदय हृदय में हुआ है....

    हम्म दीदी पहले मन निर्मल होगा ...निर्मल मन में ही तो ऐसे प्रेम का अंकुर उगेगा न | एक बार ये अंकुर उग जाए ..और फिर अहं के तिरोहित होने कि प्रक्रिया शुरू हो जाये .. तो वो अपने आप खींच लेते हैं अपनी तरफ ...फिर आप जो जो बताती हैं वो सारी अवस्थाएं एक के बाद एक अपने आप घटित होने लगती हैं.

    ReplyDelete
  2. अनिता मैडम,
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति है आपकी ।
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है..... http://jeevanvichar.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. परमात्मा हमें हर पल दे रहा है. उसके प्रति कृतज्ञता तो हमें जाहिर करनी ही चाहिए....in panktiyon ko padhne bhar se hi jaane kyun hamesha ashaant rahne wala man shaant sa mahsoos ho raha hai....dhanyavaad .

    ReplyDelete
  4. आपकी किसी पोस्ट की चर्चा नयी पुरानी हलचल पर कल शनिवार 7/1/2012 को होगी । कृपया पधारें और अपने अनमोल विचार ज़रूर दें। आभार.

    ReplyDelete
  5. कार चलाने के लिए ड्राईवर की जरुरत पड़ती है ! भक्ति यही है ! अनुशाशन ही शक्ति है !

    ReplyDelete
  6. सुन्दर विचार....
    सादर.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर बात कही है ... हर पल इश्वर हमें देता है लेकिन हम कृतज्ञ होने के बजाये शिकायत ही करते रहते हैं .

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर...
    सच है, बड़ा ही स्वार्थी और लालची होता है मानव मन...

    सादर.

    ReplyDelete
  9. सुन्दर भावों के लिए बधाई
    कहने से बड़ी बात लिखना
    लिखने से बड़ी बात सुनना
    और सुनने से बड़ी बात गुनना
    गहन चिंतन

    ReplyDelete