Friday, February 4, 2022

जीवन में छाए वसंत जब

मन की धारा यदि भीतर की ओर मुड़ जाये तो राधा बन जाती है इसी तरह मन की हजारों वृत्तियाँ गोपियाँ क्यों नहीं बन सकतीं। हमारी ‘आत्मा’ ही वह कृष्ण है जिसे रिझाना है. जीवन का कोई भरोसा नहीं है, श्वास रहते-रहते उस तक जाना है, जाना है, कहना भी ठीक नहीं, वह तो सहज प्राप्य है. मध्य में जो आवरण है उसे हटाना है. संसार से सुख पाने की कामना का त्याग करना है, तभी सहज प्राप्त सुख दीखने लगेगा. एक ही निश्चय रहे तो सारी ऊर्जा उस एक की तरफ बहेगी. एक ही व्रत हो और एक ही लक्ष्य कि भीतर के प्रकाश को बाहर फैलाना है. जिसके आने पर जीवन में बसंत छा जाता है. सद्विचारों के पुष्प खिल जाते हैं और प्रीत की मंद बयार बहने लगती है. जैसे वसंत में दिन-रात समान हो जाते हैं, वैसे ही भीतर हानि-लाभ समान हो जाते हैं. 

8 comments:

  1. आप तो अपना भीतरी प्रकाश बाहर फैला ही रहे हो। धन्य हैं हम।
    समय साक्षी रहना तुम by रेणु बाला

    ReplyDelete
    Replies
    1. यह प्रकाश हरेक को स्वयं ही खोजना पड़ता है, कृष्ण, राम, बुद्ध, या कोई भी संत कितना ही प्रकाश फैलाए जब तक साधक अपना दीप स्वयं नहीं जलाता, उससे वंचित ही रहता है।

      Delete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (6-2-22) को "शारदे के द्वार से ज्ञान का प्रसाद लो"(चर्चा अंक 4333)पर भी होगी।आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  3. अद्भुत और अप्रतिम भावाभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार मीना जी!

      Delete
  4. आदरणीया अनिता जी, बहुत सुंदर रचना, आपने जीवन के रहस्य को उजागर किया है। साधुवाद!--ब्रजेंद्रनाथ

    ReplyDelete