Monday, February 12, 2024

एक प्रेम ऐसा भी हो

किसी न किसी रूप में प्रेम का अनुभव सभी को होता है, पर उसे शाश्वत बनाने की कला नहीं आती । यह कला तो कोई सद्गुरू ही सिखाते हैं।अध्यात्म ही वह साधन है जिसे अपना कर मन में प्रेम का अखंड दीपक जलाया जा सकता है। ऐसा प्रेम होने के लिए कोई अन्य सम्मुख हो, इसकी भी ज़रूरत नहीं, एक बार मन में प्रकट हो जाये तो सारी सृष्टि के प्रति और उसके आधार परम परमात्मा के प्रति वह सहज ही बहता है। इस प्रेम में प्रतिदान की आशा भी नहीं होती, केवल देने का भाव ही रहता है। संसारी प्रेम में पीड़ा है, ईर्ष्या है, चाह है, अधिकार की भावना है, जो प्रेम के शुद्ध स्वरूप को विकृत कर देती है, आध्यात्मिक प्रेम स्वयं को स्वयं तृप्त करता है इसलिए इसमें मिली पीड़ा भी आनंदकारी होती है, मीरा के ह्रदय की पीड़ा उसके गीतों में ढलकर अमर हो जाती है।तुलसी के प्रेम का बिरवा मानस के रूप में युगों युगों तक मानव को सुवास देता रहेगा।टैगोर के प्रेम गीत उसी अमर प्रेम के चिह्न हैं। 

12 comments:

  1. प्रभु से जब लग्न लग गई तो फिर किसी और प्रेम की चाह ही नहीं रहेगी, सुन्दर अभिव्यक्ति अनीता जी 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार कामिनी जी !

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 14 फरवरी 2024को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार पम्मी जी !

      Delete
  3. प्रेम बना रहे | जहां है वहां भी जहां नहीं है वहां भी |

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुंदर बात, स्वागत व आभार जोशी जी !

      Delete
  4. प्रेम सदैव आत्मा को पवित्रता करता है।
    बहुत सुंदर विचार अनिता जी।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार श्वेता जी !

      Delete
  5. बहुत बढ़िया और भावपूर्ण लेख अनीता जी! सच में अत्यधिक अधिकार प्रेम को विकृत कर देता! ये उन्मुक्त उड़ने वाला पाखी है!जिसने उन्मुक्त प्रेम को जीया वह अमर हो गया 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने सही कहा है, प्रेम तो मुक्ति का मार्ग है, आभार !

      Delete
  6. बधाई और शुभकामनायें. अच्छी पोस्ट.

    ReplyDelete