Thursday, September 15, 2022

दुःख में सुमिरन सब करें

जीवन में जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है, कोई अभाव नहीं खटक रहा होता. शरीर स्वस्थ होता है और कोई आर्थिक समस्या भी नहीं होती तब मानव ईश्वर को याद नहीं करता. वह यदि नित्य की पूजा में बैठता भी है तो उसकी प्रार्थनाओं में गहराई नहीं होती. वह फूल भी अर्पित करता है और उसके मन्दिर में घन्टा भी बजा देता है पर उसके मन में कोई कोई आतुरता नहीं होती. दुःख में की गयी प्रार्थना हृदय की गहराई से निकलती है. दुःख व्यक्ति को अपने करीब ले आता है, वह ईश्वर से जुड़ना चाहता है. वह उसकी कृपा का भागी होना चाहता है; किंतु उसका संबंध क्योंकि आत्मीय नहीं बना है, उसे आश्वासन मिलता हुआ प्रतीत नहीं होता। सन्त कहते हैं, सुख या दुःख दोनों के पार है परम सत्य, उसे अपने जीवन का आधार मानते हुए हर पल उसके प्रति कृतज्ञता की भावना रखनी चाहिए. उसकी उपस्थिति से ही हमारे प्राण जीवित हैं, रक्त प्रवाहित हो रहा है. हमें वाणी मिली है. हमारा होना ही उससे है. जीवन में आने वाले सुख-दुःख हमारे स्वयं के कर्मों के परिणाम हैं. वह साक्षी मात्र है. जब हमारे जीवन का केंद्र उसके प्रति कृतज्ञता के निकट स्थित होगा तब मन के सजगता पूर्ण होने के कारण कर्म सहज होंगे और उनका परिणाम भी दुखदायी नहीं होगा. सुख-दुःख तब समान हो जाएंगे और जीवन एक खेल की भांति प्रतीत होगा. 


12 comments:

  1. बहुत बहुत आभार शास्त्री जी !

    ReplyDelete
  2. इसीलिए तो कहा गया है - 'सुख में सुमिरन सब करें, दु:ख में करे न कोय!' ... और फिर अनीता जी, दु:ख में भी प्राणी सच्चे भाव से आराधना नहीं करता। सही कहा है आपने। सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही है, भाव यदि सच्चा हो तो प्रार्थना तत्क्षण स्वीकार होती है, स्वागत व आभार !

      Delete
  3. सही लिखा ,ईश्वर को सद्भाव से ही पूजना चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार!

      Delete
    2. गहन विचार लिए बहुत सुंदर लिखा दी।
      सादर

      Delete
    3. स्वागत व आभार अनीता जी!

      Delete
  4. कबीर वाणी को विस्तार देते सार्थक भाव सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार कुसुम जी !

      Delete
  5. मानव को कष्ट में ही, मदद लेने की याद आती है अन्यथा किसी की याद की आवश्यकता ही नहीं चाहे भगवान हो या मित्र !

    ReplyDelete
  6. कुछ हद तक आपकी बात सही है, शायद तभी रिश्तों की नींव मज़बूत नहीं हो पाती, आभार!

    ReplyDelete