Sunday, April 6, 2014

सदा नया पन हो जीवन में

दिसम्बर २००५ 
शास्त्र पढ़ना इसलिए भी आवश्यक है कि जैसा-जैसा शास्त्रों में लिखा है साधक को जब वैसा अनुभव होता है तो उसका उत्साह बढ़ जाता है. सत्य एक ही है वह जिसके भीतर प्रकट होगा समान रूप से होगा, साधक वही है जिसका मन सदा जीवंत रहता है. सदा तृप्ति और उछाह से भरा. पता नहीं कब कौन सा सत्य किस रूप में आकर रास्ता दिखा जाये. जो सीखना चाहता है, हर पल उसके लिए नई सम्भावनाओं के द्वार खोल देता है. जीवन नित नया हो रहा है, इस नूतनता को अनुभव करना ही आनंदी भाव में स्थित होना है. यह सृष्टि कितनी पुरानी है पर हर नव शिशु के लिए सब कुछ एक बार फिर नया हो जाता है, साधक का मन भी बालवत् होता है. 

4 comments:

  1. ....पता नहीं कब कौन सा सत्य किस रूप में आकर रास्ता दिखा जाये.

    ReplyDelete
  2. जीवन नित नया हो रहा है, इस नूतनता को अनुभव करना ही आनंदी भाव में स्थित होना है. यह सृष्टि कितनी पुरानी है पर हर नव शिशु के लिए सब कुछ एक बार फिर नया हो जाता है, साधक का मन भी बालवत् होता है.

    सुंदर मनोहर विचार

    ReplyDelete
  3. भजन नहीं भोजन नहीं , स्वाध्याय नहीं शयन नहीं ।

    ReplyDelete
  4. राहुल जी, वीरू भाई, व शकुंतला जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    ReplyDelete