Monday, March 29, 2021

सत की नाव खेवटिया सदगुरू

हर वह कर्म जो निज सुख की चाह में किया जाता है, हमें बांधता है. जो स्वार्थ पर आधारित हों वे संबंध हमें दुःख देने के कारण बनते हैं. जब हम अपना सुख भीतर से लेने लगते हैं तब स्वार्थ उसी तरह झर जाता है जैसे पतझड़ में पत्ते, तभी जीवन में सेवा और प्रेम की नयी कोंपलें फूटती हैं. जब संबंधों का आधार प्रेम हो तभी उनकी ख़ुशबू जीवन को महका देती है. रजस हमें अपने ही सुख की चिंता करना सिखाता है, तमस उसके लिए असत्य का सहारा लेने से भी नहीं झिझकता. सत का पदार्पण ही ज्ञान की मशाल लेकर वास्तविकता का परिचय कराता है. जीवन में सत्व की वृद्धि करनी हो तो सत्संग उसकी पहली सीढ़ी है. शास्त्रों का अध्ययन व नियमित साधना उसके सिद्ध  मार्ग हैं. सत्व हमें अपने आप से जोड़े रखता है. यह अनावश्यक कर्मों से हमने बचाता है और कर्म हीनता से भी दूर रखता है. सत ही आत्मबल और मेधा को बढ़ाता है. 


9 comments:

  1. बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर और हृदयस्पर्शी विचाराभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  3. सत्य कहा अनीता जी...क‍ि सत का पदार्पण ही ज्ञान की मशाल लेकर वास्तविकता का परिचय कराता है..वाह हमें कोश‍िश करती रहनी होगी क‍ि सत से साक्षात्कार करते रहें सदैव

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार अलकनंदा जी, वाकई जीवन में सत्व की वृद्धि होती रहे यही उन्नति है

      Delete
  4. जीवन में सत्व की वृद्धि करनी हो तो सत्संग उसकी पहली सीढ़ी है. शास्त्रों का अध्ययन व नियमित साधना उसके सिद्ध मार्ग हैं. सत्व हमें अपने आप से जोड़े रखता है. यह अनावश्यक कर्मों से हमने बचाता है और कर्म हीनता से भी दूर रखता है. सत ही आत्मबल और मेधा को बढ़ाता है----बहुत अच्छा लिखा है आपने।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार संदीप जी !

      Delete
  5. Absolutely loved this article! Lyrics have such a profound impact on our emotions, much like the short and sweet SMS lyrics on my site. They capture the essence of a song or a feeling in just a few lines. Keep up the great work! If you're ever interested in short lyric quotes for a quick read or for SMS, feel free to check out hindi song lyrics for caption

    ReplyDelete