१६ अगस्त २०१७
जीवन प्रतिपल बांट रहा है. हजारों युगों से एक क्षण भी रुके बिना पवन का संचार हो
रहा है. तेज गति से पृथ्वी सूर्य का परिभ्रमण कर रही है. सूर्य की रश्मियाँ नित
नये प्राणियों को जन्माने में सहायक हैं. मानव के भीतर कल्पना और बुद्धिमत्ता के
अद्भुत संयोग से नित नये अविष्कार हो रहे हैं. कला और विज्ञान की ऊंचाईयों को इस
युग ने स्पर्श किया है. इतना सब कुछ होने पर भी अपने आस-पास देखने पर एक निराशा और
अभाव का दर्शन होता है, जिसके लिए बढती हुई जनसंख्या तथा मानव का बढ़ता हुआ लोभ, आपसी
मतभेद और सम्प्रदायों के नाम पर होती हुई हिंसा जैसे कुछ कारण गिनाये जा सकते हैं.
अध्यात्म के पास इन सभी समस्याओं का इलाज है. अध्यात्म मानव को मानव, प्रकृति तथा सम्पूर्ण सृष्टि से एकत्व की
भावना का अनुभव कराता है. अध्यात्म आज के समय की मांग है.
यह बिल्कुल सच है, पर अध्यात्म का अनुभव बहुत कठिन है। जीस प्रकार से लोग जीएं जा रहे है। सभी भगवान है और सभी का अपना भगवान उनको सद् बुद्धि दे बस यही आषिश मिले अपने बड़ों से धन्यवाद आभार 🙏
ReplyDelete