९ मार्च २०१८
जीवन नित नई सम्भावनाओं का नाम है. हर पल में एक राज छुपा है
जिसे न जाने कितने मन इस क्षण खोलने का प्रयास कर रहे हैं. कहीं कोई वैज्ञानिक प्रकृति
के किसी रहस्य को खोलने की अपनी खोज में रत है, तो कहीं कोई योगी समाधि की गहन
गहराई में जाकर किसी और लोक के आनंद को खोज रहा है. बच्चे तितलियों के पीछे भागकर
उससे कुछ जानना चाहते हैं और कवि शब्दों को इस रूप में गढ़ना चाहता है कि उनके
अर्थों को कोई मेधावी ही ग्रहण कर सके. हम जीवन के किस पहलू पर ध्यान देते हैं
इससे ही हमारी इस जीवन यात्रा का लक्ष्य निर्धारित हो जाता है. यहाँ सभी के लिए
अपार अवसर हैं. मन को संकीर्ण विचारों में कैद न करते हुए यदि कोई इस जगत को
मित्रता के भाव से देखता है तो जगत के पीछे छिपे एक कलाकार के दर्शन उसे होने लगते
हैं, जो इस खेल को प्रेम के रंगों से अनवरत रंग रहा है.
No comments:
Post a Comment