Monday, March 31, 2014

रस की खान को लें पहचान

नवम्बर २००५ 
भगवद प्राप्ति की प्यास जब जिधर भी जगी, वहीं से माया का लोप होने लगता है. यह प्यास भीतर से आती है, बुद्धि की पहुंच आत्मा तक नहीं है. आत्मा शाश्वत सुख का स्रोत है. जैसे शक्कर को मिठास खोजनी नहीं पडती वैसे ही आत्मारामी को सुख की खोज नहीं करनी है. जब ऐसी मंगलमय घड़ी साधक के जीवन में आती है, वहाँ कोई द्वैत नहीं रहता, कोई भेदभाव नहीं बचता. सब शुभ होता है. यह जगत निर्दोष दिखाई देने लगता है. किन्तु यह प्यास भीतर जगे इसके लिए पुरुषार्थ हमें ही करना है. इसे भाग्य के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता. एक बार साधक के भीतर की सुप्त शक्ति जाग्रत हो जाये तो उसकी दिशा स्वयंमेव बदल जाती है. संसार की सत्यता स्पष्ट हो जाती है और दिव्यता की मांग भीतर से उठने लगती है.  

4 comments:

  1. एक बार साधक के भीतर की सुप्त शक्ति जाग्रत हो जाये तो उसकी दिशा स्वयंमेव बदल जाती है....

    ReplyDelete
    Replies
    1. राहुल जी, स्वागत व आभार !

      Delete
  2. मानुष हौं तो वही रसखान बसौं ब्रज-गोकुल गॉव के ग्वारन
    जो खग हौं तो बसेरो करौं मिलि कालिन्दी फूल कदम्ब के डारन ।
    पाहन हौं तो वही गिरि को जो धरयो कर छत्र पुरन्दर धारन
    जो पशु हौं तो कहॉ बस मेरो बसौं नित नन्द के धेनू मझारन ॥

    ReplyDelete
    Replies
    1. शकुंतला जी, स्वागत व रसखान के इस सुंदर पद के लिए आभार !

      Delete