Friday, September 14, 2018

हिंदी दिवस पर शुभकामनायें


 १४ सितम्बर २०१८ 
आज हिंदी दिवस है. हिंदी एक सरल, सहज और मधुर भाषा है. यह आसानी से समझी और बोली जाती है. बोलचाल की हिंदी सीखने में अहिन्दी भाषियों को ज्यादा समय नहीं लगता. यहाँ असम में जहाँ हम रहते हैं, लगभग हर प्रान्त के लोग रहते हैं. पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, मलयालम और असमिया भाषा-भाषी लोग हिंदी को ही सम्पर्क भाषा के रूप में प्रयोग में लाते हैं. हर तबके के लोग हिंदी समझ लेते हैं और बोलने का प्रयास करते हैं. यह सही है कि राजकाज की भाषा के रूप में हिंदी का समुचित विकास नहीं हो रहा है और न ही निकट भविष्य में ऐसा होने की आशा है. हिंदी को अपने बलबूते पर ही आगे बढ़ना होगा. जन-जन में लोकप्रिय होने होने के कारण हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है.

5 comments:

  1. आपको भी शुभकामनाएं हिन्दी दिवस की।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार सुशील जी !

      Delete
  2. बिलकुल उज्ज्वलहै हिंदी का भविष्य ...
    सभी भाषाएँ इसी में मिल कर दरिया से सागर बन जाएँगी ...

    ReplyDelete
  3. Hi, a nice collection of awesome articles, Keep it up.
    click below to share Awesome Wishes like this:
    AR Digital Card Wishes You Happy Hindi Diwas To All !

    ReplyDelete