जनवरी २००७
परमात्मा की कृपा अहैतुकी है, वे कृपा स्वरूप ही हैं बस ग्रहण करने
वाला मन होना चाहिए. साधक के जीवन में जब तप होता है तब ऐसा मन तैयार होता है.
अक्रोध भी एक तप है और अमानी होना भी. वह कृपा आकाश की तरह व सुगंध की तरह हमारे
चारों ओर है, हमें चाहिए कि चकोर या भ्रमर बनें और उसे ग्रहण करें. गुरू तो ज्ञान
का अमृत बरसा रहे हैं, हमें अपना बर्तन खाली करना है. वे तो बरस ही रहे हैं, हमारा
दामन फटा न हो. जीवन को कैसे हम और सुंदर बनाएं, कैसे दूसरों के काम आयें, कैसे
सदा हम शांत रहें, भीतर से खाली, हल्के और निर्भार ! यहाँ हम कुछ भी तो नहीं लाये
थे जो खोने का डर हो, शरीर अमर तो है नहीं जो मरने का डर हो. जो आत्मा अमर है वह
तो मरने वाला नहीं फिर कैसा डर ? परमात्मा है, और हम उसके अंश हैं, यह बात तो तय
है, वह न जाने कितनी तरह से अपनी उपस्थिति जता चुका है. वह हर क्षण हमारे इर्द-गिर्द
ही रहता है, उसे भी तो हमारी प्रतीक्षा है. वह हमारे द्वारा ही प्रेम पाना चाहता
है.
....अलौकिक ...सारगर्भित .......!!
ReplyDeleteआज फिर एफ बी की वाल पर आपके इस लेख को शेयर किया !!आभार अनीता जी ...!!
ReplyDeleteस्वागत व आभार अनुपमा जी !
Deleteउसकी कॉज़लेस मर्सी अहैतुकी दया हम सबको प्राप्त है बशर्ते हमारा ध्यान उधर हो। हम तो उसकी नौकरानी माया से मुखातिब रहते हैं आठों पहर निशिबासर।
ReplyDeleteझोली ही अपनी तंग थी, तेरे यहाँ कमी नहीं. जय गरुदेव!
ReplyDeleteआपके ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर ( संकलक ) ब्लॉग - चिठ्ठा के "विविध संकलन" कॉलम में शामिल किया गया है। कृपया हमारा मान बढ़ाने के लिए एक बार अवश्य पधारें। सादर …. अभिनन्दन।।
ReplyDeleteकृपया ब्लॉग - चिठ्ठा के लोगो अपने ब्लॉग या चिट्ठे पर लगाएँ। सादर।।
अनुपमा जी, वीरू भाई, राकेश जी, राजेन्द्र जी, आप सभी का स्वागत व आभार !
ReplyDelete