Monday, August 11, 2014

भीतर नर्तक एक छुपा है

जनवरी २००७ 
ध्यान के बाद भीतर अद्भुत शांति छा जाती है, एक निस्तब्धता, सन्नाटा और गहरा मौन, जैसे भीतर कोई ठंडक बसी हो. उस मौन में एक संगीत गूंजता है जो निरंतर सुनाई देता है. एक आह्लाद का अनुभव होता है. एक नृत्य का जन्म हुआ हो जैसे और फिर कृतज्ञता के भाव जगते हैं. सन्त ध्यान की बड़ी महिमा बताते हैं, वे कठिन विषय को भी सहज बना देते हैं. उनकी बातें भीतर तक छू जाती हैं. सारे शास्त्र पुकार-पुकार कर यही कहते हैं, ईश्वर हमारे भीतर है, वह अपार शांति, ज्ञान और आनन्द का स्रोत है. हम उससे पृथक नहीं हैं. आत्मा व परमात्मा दोनों एक ही शै से बने हैं. जब मन सारी कामनाओं से मुक्त हो जाता है तब आत्मा में ही स्थित होता है. वैसे भी जिसे आत्मा का अनुभव हो जाये, उसे जगत से पाने लायक कुछ रह ही नहीं जाता, वह तो स्वयं दाता बन जाता है.  

3 comments:

  1. नटवर से बडा नर्तक भला कौन हो सकता है ?
    सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. सही कहा है शकुंतला जी आपने...

    ReplyDelete
  3. स्‍वयं दाता बन जाता है ..... सच कहा आपने

    ReplyDelete