Monday, June 8, 2015

है अपेक्षा कारण दुःख का

सितम्बर २००९
अपेक्षा में जीने वाला मन दुःख को निमन्त्रण देता ही रहता है. लाओत्से ने कहा है कि कोई मुझे हरा ही नहीं सका, कोई मेरा शत्रु भी न बना, कोई मुझे दुःख भी न दे सका क्योंकि मैंने न जीत की, न मित्रता की न सुख की अपेक्षा ही संसार से की. जो भी चाहा वह भीतर से ही और भीतर अनंत प्रेम छिपा है.

5 comments:

  1. अपेक्षा न रखना क्या इंसान के बस में होगा ...

    ReplyDelete
  2. लाओत्से भी इन्सान ही थे ...यदि दुःख से बचना नहीं तो अपेक्षा रखना ठीक है वरना...स्वागत व आभार दिगम्बर जी

    ReplyDelete
  3. आपने बिल्कुल सही कहा - अपेक्षा दुख को निमंत्रण तो देती ही है साथ ही प्रगति में बाधा भी पहुँचाती है ।

    ReplyDelete
  4. स्वागत व आभार शकुंतला जी

    ReplyDelete
  5. अपेक्षा से मुक्ति संभव है । जब मन को संसार से ज्यादा खुशी भीतर से मिलने लगे तब अपेक्षा तिरोहित हो जायेगी॥

    ReplyDelete